top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर के सुविधाघरों में अब मिलेगा ये भी

शहर के सुविधाघरों में अब मिलेगा ये भी


उज्जैन. शहर के पब्लिक सुविधाघरों में अब पिंक सपोर्ट यूनिट शुरू की गई है, जिनमें महिलाओं के लिए ५ रुपए शुल्क में दो नग सेनेटरी पैड उपलब्ध रहेंगे। सिक्का डालते ही ये उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं उपयोग पेड को निष्पादित करने के लिए इंसुलिटेड मशीन भी यहां लगी है। महिलाओं के लिहाज से सुविधाघरों को बेहतर बनाने व शहर को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा दिलाने नगर निगम ने ये जतन किए हैं। पहली बार निगम ने शहर के सुविधाघरों को हाइजीनिक बनाकर इनमें मॉल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में खुले में शौच मुक्त हो चुके शहरों में पब्लिक सुविधाघरों की स्थित बेहतर बनाने इस बार केंद्र द्वारा ओडीएफ डबल प्लस प्लान बनाया है, जिसके तहत जिन शहरों में सुविधाघरों में मॉल स्टाइल की सुविधाएं व सफाई रहेगी उन शहरों को ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया जाएगा। नगर निगम ने भी इसके लिए दावा पेश किया था। इंदौर को ये दर्जा मिलनें के बाद अब उज्जैन भी इस दौड़ में आ गया है। इसी के मद्देनजर डीलक्स सुविधाघरों के साथ ही छोटे यूरिनल व सुविधाघरों को भी आधुनिक व हाइजीनिक सुविधाओं से लेस किया गया है।

सिक्का डालने पर मिलेगा पेड
कॉसमॉस मॉल के सामने, चामुंडा चैराह, इंदौर गेट, देवासगेट व नानाखेड़ा बस स्टैंड सहित अन्य सुविधाघरों में सेनेटरी पैड व इसके निष्पादन की मशीनें लगी हैं।
महिला शौचालय जोन में ये मशीनें दीवार पर लगाई गई हंै।
5 रुपए का सिक्का डालने पर ऑटोमेटिक मशीन से दो सेनेटरी पैड बाहर आ जाएंगे।
वॉश बेसिन के पास उपयोग किए पेड को निष्पादित करने की मशीन लगी है।
इनमें पेड डालते ही १ मिनट में ये भस्म हो जाएगा। इससे किसी तरह का संक्रमण नहीं फैलेगा।
अब तक केवल एमआर ५ कचरा स्टेशन पर ही इन्हें भस्म करने की प्रोसेसिंग हो रही थीं।
निगम के कचरा वाहनों में पैड के लिए अलग से पेटी लगी है।

जल्द आएगी टीम, परखेगी सुविधाघरों की कसौटी
निगम द्वारा प्रस्तुत किए गए ओडीएफ डबल प्लस के दावों को लेकर जल्द निरीक्षण करने टीम शहर आएगी आएगी। ये टीम बगैर बताए शहर के किसी भी सुविधाघर में दौरा करने पहुंचेगी और वहां की सुविधाओं को परखेगी। साथ ही इन्हें उपयोग करने वालों से फीडबैक लेगी। निगम ने सुविधाघरों में सेनिटेशन की जरूरी सामाग्री भी उपलब्ध कराई है। ताकी यहां आने वालें लोगों में सरकारी सेवाओं के प्रति भी बेहतर अनुभव हो सकें। मंगलवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने वार्ड प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए और कहा कि आम तौर पर पब्लिक टॉयलेट को लेकर लोगों में अच्छी भावना नहीं होती। इस धारणा को बदलने के लिए ओडीएफ प्लस प्लान तैयार हुआ है। हमें इसकी कसौटी पर खरा उतरना है।

Leave a reply