top header advertisement
Home - धर्म << 21 अगस्त को निकलेगी ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा

21 अगस्त को निकलेगी ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा



वाल्मिकी धाम में यात्रा को लेकर हुई बैठक-शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने की सहभागिता
उज्जैन। 21 अगस्त मंगलवार को विशाल ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में निकलने वाली यह यात्रा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी। 
आयोजन समिति के रवि राय एवं हरिसिंह यादव के अनुसार यात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन रविवार को वाल्मिकी धाम पर बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमें निर्णय लिया कि यात्रा गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी श्री पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा माता चौराहा से प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जिसमें हजारों लोग नगर कीर्तन में ओम नमः शिवाय जप करते हुए चलेंगे। बैठक में आयोजन समिति के रवि राय, हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, विजय व्यास, कुलदीप धारिया, श्याम माहेश्वरी के साथ विभिन्न संगठन एवं संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी सम्मिलित हुए तथा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात कही। 

Leave a reply