top header advertisement
Home - धर्म << ग्रहण उबरने के बाद करना चाहिए ये उपाय, समाप्‍त होगी ग्रहण की नकारात्‍मक ऊर्जा

ग्रहण उबरने के बाद करना चाहिए ये उपाय, समाप्‍त होगी ग्रहण की नकारात्‍मक ऊर्जा



21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होने की वजह से 27 जुलाई के दिन पड़ने वाले चंद्रग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है. इस चंद्रग्रहण को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें सामने आ चुकी हैं.  माना जा रहा है कि इस चंद्रग्रहण से कई लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है. आइए जानते हैं पंडित विनोद मिश्र का इस पर क्या कहना है.

पंडित विनोद मिश्र ने कुछ खास उपाय बताए हैं जिनको चंद्रग्रहण के बाद करने से उसकी नकारात्मकता पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.

सुबह-सुबह स्नान करें और धुले हुए कपड़े ही पहनें.

ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए.

स्नान करने के बाद ही पूजा घर में प्रवेश करें.

चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर में स्थित देवताओं की सभी मूर्तियों पर गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें.

तीन सूखे नारियल और सवा किलो सतनाजा प्रात: दान में दें या जल प्रवाह करें.

इसके अलावा अपने पितरों को याद करें और उनके नाम पर गरीबों को दान दें.

ऐसे ही अगर आपके घर के पास कोई घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होगा

इसके अलावा आपके घर में तुलसी का पौधा है तो ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल छिड़कर उसे शुद्ध कर लें.

अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां पर जाकर पूजा पाठ करें.

घर की भी साफ-सफाई करें. सफाई करने के बाद घर में धूप-बत्ती जरूर जलाएं.

Leave a reply