top header advertisement
Home - धर्म << श्रीमद् भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव


 

उज्जैन। नारायण धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शनिवर को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रध्दालु भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर झूमे तथा भगवान श्री कृष्ण की आरती और पूजा अर्चना की गई।

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए पं. कमलकिशोर नागर ने कहा कि पृथ्वी पर भारत एक ऐसा देश है जो सोने की चिड़िया और सोने की खान कहलाता है हमें नाज है कि हमने इस पावन धरती पर जन्म लिया जहां पर कण-कण में हरि और हरि के भक्तों की कहानियां बसी हुई हैं बड़े भाग्यशाली हैं हम सब जिसने इस पावन धरती पर जन्म लिया। बहादुरसिंह पटेल चकरावदा के अनुसार नारायण धाम में पंडित कमल किशोर के मुखारविंद से कथा सुनने हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और श्रीमद् भागवत कथा का और होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ ले रहे हैैं। पं. कमलकिशोर नागर ने कहा कि कलयुग में हरि का स्मरण हरि की कथा अनंत है और स्मरण ध्यान से हमारे जीवन में आनंद उत्साह बड़े ही प्रेम से पाया जा सकता है। बड़े भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनको हरि का जप करते करते आत्मज्ञान और हरी की कृपा की अनुभूति होने लगती है।

Leave a reply