कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का हुआ भव्य लोकार्पण
आडिटोरियम से कलाओं को मिलेगा नया आयाम : उद्योग मंत्री श्री शुक्ल
मेरे माता-पिता के नाम पर आडिटोरियम बनाकर रीवा ने हमें सौगात दी है : श्री रणधीर कपूर
गायक श्री सुरेश वाडकर तथा श्री अन्नू कपूर ने दी रंगारंग प्रस्तुति
फिल्म जगत के ग्रेट शोमैन राजकपूर की पुण्य तिथि पर रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य लोकार्पण किया गया। आडिटोरियम का उद्घाटन स्व. राजकपूर के पुत्र तथा प्रसिद्ध अभिनेता श्री रणधीर कपूर ने किया। अतिथियों ने स्व. राजकपूर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। समारोह में उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा वालों ने आज साबित कर दिया कि वे रिश्ते बनाते हैं तो रिश्ते निभाते भी हैं। स्व. राजकपूर का विवाह रीवा में जिस बंगले से हुआ था वहीं पर कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम का भव्य शुभारंभ हो रहा है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि आडिटोरियम विन्ध्य की कलाओं, लोक नाट्य को नया आयाम देगा। रीवा की पहचान सफेद शेर के उद्भव स्थल के रूप में थी लेकिन रीवा राजकपूर की ससुराल भी है। राजकपूर रीवा की ब्रांडिंग का साधन बनेंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह लता मंगेशकर तथा किशोर कुमार के नाम पर इंदौर एवं खण्डवा में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए समारोह होते हैं उसी तरह रीवा में अभिनय तथा निर्देशन के क्षेत्र का राजकपूर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाय। यह समारोह रीवा में आयोजित हो। विन्ध्य क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावना है। समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने रीवा को कलेक्ट्रेट भवन, आडिटोरियम की सौगात दी है। शीघ्र ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भवन की भी सौगात दी जायेगी।
समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता श्री रणधीर कपूर ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता के नाम पर आडिटोरियम बनाकर हमें सबसे बड़ी सौगात दी है। इसके लिये मेरा पूरा परिवार ही नहीं पूरा फिल्म उद्योग रीवा तथा विशेषकर उद्योग मंत्री श्री शुक्ल का आभारी है। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर ने मधुर गीत प्रस्तुत किये। अभिनेता श्री अन्नू कपूर तथा अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
संदीप कपूर