top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री ने ग्राम जाखावाडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में की सहभागिता

मुख्यमंत्री ने ग्राम जाखावाडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में की सहभागिता


 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड में ग्राम जाखावाडी में ग्रामीणों से विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार श्री चरणजीत सिंह सोढी ने देशभक्ति के गीत गाकर सभी को देशभक्ति की भावना ओतप्रोत कर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास के पथ पर निरंतर चलने की प्रेरणा देते हुए “नदिया बहे, बहे रे धारा; चंदा चले, चले रे तारा; तुझको चलना होगा” गाना गाकर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पूर्व बालिकाओं के विरूद्ध दुराचार पर फांसी दिलाने की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने वाली बालिकाओं का पूजन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति नारी सम्मान की संस्कृति है। बेटियों की पूजा ही देवियों की पूजा है। उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, भारिया विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भारती, विधायक सर्वश्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पं.रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती और नानाभाऊ मोहोड, नगर पंचायत पिपलानारायणवार के अध्यक्ष श्री राजू परमार और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संदीप कपूर

 

Leave a reply