मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहस्त्र शिवलिंग मंदिर निर्माण की नींव रखी, मुख्यमंत्री शिवना नदी संरक्षण अभियान में श्रमदान करेंगे आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में सहस्त्र शिवलिंग मंदिर निर्माण की नींव रखी तथा पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने शिवना तट पर सुप्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की तथा आरती में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित श्रद्धालुओं को पशुपतिनाथ मंदिर के सभाकक्ष में शिवना सौंदर्यीकरण और संरक्षण अभियान में योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने समिति के सदस्यों और अन्य उपस्थितजनों को पौधे भेंट कर शिवना तट पर लगाने और नदी का संरक्षण करने का आग्रह किया। श्री चौहान गुरूवार 31 मई को सुबह शिवना सौंदर्यीकरण और संरक्षण अभियान में श्रमदान करेंगे।
इस मौके पर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल पाटीदार, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडेय, किसान संगठन के श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री रणजीत सिंह रावत, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, विधायक सर्वश्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जगदीश देवड़ा, कैलाश चावला, ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार, चन्दरसिंह सिसोदिया, राजेन्द्र पांडेय और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
केके जोशी