top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अभी तक प्रदेश में हुआ 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण

अभी तक प्रदेश में हुआ 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण


 

प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से विषय को संरलता से समझाने के लिये वर्चुअल क्लासेस चलाई जा रही हैं। अभी तक विभाग द्वारा 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण किया जा चुका है।

प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों में गुणवत्ता परख शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्चुअल क्लास की अभिनव योजना शुरू की गई है। इस योजना में प्रदेश के श्रेष्ठतम प्राध्यापकों द्वारा सीधे कक्षायें ली जाती हैं। साथ ही, उनका सीधा प्रसारण सुदूर अंचल के महाविद्यालयों में किया जाता है। ये कक्षायें इंटरेक्टिव होती है, जहां विद्यार्थी प्राध्यापक से सीधे प्रश्न पूछ सकता है तथा संबंधित प्राध्यापक को तत्काल निराकरण करना होता है।

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षा सत्र 2013-14 में नवाचार की वर्चुअल क्लास परियोजना शुरू की थी। शिक्षा सत्र 2015-16 में स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर भी यह योजना लागू की गई। इसी के साथ, विभाग ने 100 महाविद्यालयों में वर्चुअल क्लासेस का संचालन सुनिश्चित किया गया। अब यूट्यूब पर भी व्याख्यान उपलब्ध करवाना शुरू किया गया है।

दुर्गेश रायकवार

Leave a reply