अभी तक 32 लाख 48 हजार व्यक्तियों को मिले आवासीय भू-खण्ड
राज्य शासन द्वारा आवासहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये भू-खण्ड अधिकार अभियान चलाया गया है। अभियान में 18 मई तक 32 लाख 48 हजार से अधिक भूमिहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड दिये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में सभी आवासहीनों को आवास के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का अभियान सतत जारी है। इस संबंध में प्रदेश में कानून भी बनाया जा चुका है।
भू-खण्ड अधिकार अभियान के अंतर्गत एक जनवरी, 2018 के पहले 26 लाख 64 हजार 610 और एक जनवरी, 2018 के बाद 5 लाख 83 हजार 466 भू-खण्ड के पट्टे आवास के लिये पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को वितरित किये जा चुके हैं।
राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने 31 दिसम्बर, 2014 के पहले निवास और उसके अनुशांगिक प्रयोजन के लिये भवन का निर्माण कर लिया है, तो वह जमीन उसे आवंटित कर दी जायेगी। इस संबंध में अधिनियमों में जरूरी संशोधन किये जा चुके हैं।
यह आवासीय भू-खण्ड आबादी क्षेत्र में, घोषित आबादी में, दखलरहित भूमि में व्यवस्थापन, वास-स्थान दखलकार अधिनियम और नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकार के अंतर्गत दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय ने जानकारी दी है कि जिला श्योपुर में 61 हजार 946, मुरैना में 52 हजार 660, भिण्ड में 99 हजार 700, ग्वालियर में 44 हजार 809, शिवपुरी में एक लाख 59 हजार 544, गुना में 59 हजार 518, अशोकनगर में 51 हजार 464, दतिया में 18 हजार 283, देवास में 75 हजार 740, रतलाम में 66 हजार 43, शाजापुर में 18 हजार 75, आगर में 32 हजार 113, मंदसौर में 46 हजार 866, नीमच में 34 हजार 728, उज्जैन में 98 हजार 230, इंदौर में 70 हजार 922, धार में 24 हजार 78, झाबुआ में 7605, खरगोन में 32 हजार 905, बड़वानी में 3577, खण्डवा में 6956, बुरहानपुर में 24 हजार 158 और अलीराजपुर में 2365 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किये जा चुके हैं।
भोपाल में 70 हजार 644 भूमिहीनों को पट्टे
इसी तरह जिला भोपाल में 70 हजार 644, सीहोर में 87 हजार 898, रायसेन में 85 हजार 678, राजगढ़ में 95 हजार 348, विदिशा में 82 हजार 273, बैतूल में 91 हजार 786, होशंगाबाद में 75 हजार 348, हरदा में 45 हजार 33, सागर में 76 हजार 67, दमोह में एक लाख 86 हजार 678, छतरपुर में 52 हजार 282, टीकमगढ़ में एक लाख 14 हजार 643, पन्ना में 49 हजार 389, जबलपुर में एक लाख 78 हजार 764, कटनी में 62 हजार 260, नरसिंहपुर में 39 हजार 783, छिन्दवाड़ा में एक लाख 19 हजार 444, मण्डला में 16 हजार 804, डिण्डोरी में 26 हजार 782, सिवनी में 79 हजार 963, बालाघाट में 85 हजार 293, रीवा में 61 हजार 500, सिंगरोली में 13 हजार 550, सीधी में 41 हजार 701, सतना में 34 हजार 38, शहडोल में एक लाख 41 हजार 628, अनूपपुर में 48 हजार 466 और उमरिया में 66 हजार 105 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये हैं।
राजेश पाण्डेय