top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकमास उत्सव में मनी गणेश चतुर्थी

अधिकमास उत्सव में मनी गणेश चतुर्थी



उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा गोलामंडी द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव के अंतर्गत ज्येष्ठ सुदी चतुर्थी को गणेश चतुर्थी उत्सव का आयोजन हुआ। 
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार श्री चारभुजानाथ मंदिर पर मने इस महोत्सव के लाभार्थी नृसिंह देवपुरा थे। इस अवसर पर मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी, श्री चारभुजानाथ मंदिर समिति सदस्य आनंदीलाल गांधी, कैलाशचंद्र जेथलिया, श्यामसुंदर मंत्री, शांता मंडोवरा, उषा मूंदड़ा, हेमलता गांधी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply