top header advertisement
Home - उज्जैन << गोवा में लगेगा हिंदू संगठनों का जमावड़ा, उज्जैन से 1 जून को रवाना होंगे मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ता

गोवा में लगेगा हिंदू संगठनों का जमावड़ा, उज्जैन से 1 जून को रवाना होंगे मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ता



उज्जैन। २ से १२ जून गोवा में हिन्दू राष्ट्र स्थापना के उद्देश्य से सप्तम ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ होने वाला है। जिसमें शामिल होने हेतु मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के कार्यकर्ता मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में 1 जून को रवाना होंगे। इसके अंतर्गत २ और ३ जून को धर्मप्रेमी अधिवक्ता अधिवेशन, ४ से ७ जून तक अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन, ८ जून को साधनावृद्धी शिविर तथा ९ से १२ जून में हिन्दू राष्ट्र संगठक अधिवेशन होगा। 
मनीषसिंह चौहान के अनुसार छठे हिन्दू अधिवेशन में २२ राज्यों के १३२ हिन्दू संगठनों के ३४२ से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे। वहीं भारत के अतिरिक्त नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया तथा बांग्लादेश के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि भी इसमें सम्मिलित हुए थे। इस अधिवेशन का स्वरूप हिन्दू संगठनों और संप्रदायों में राष्ट्रहित और धर्महित के लिए योगदान देना तथा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के सूत्रों के अनुषंग से विविध विषयों पर गहन चर्चा, समान कृति कार्यक्रम निश्चित करना और हिन्दू हित का प्रस्ताव पारित करना होगा। 

Leave a reply