'मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना' के तहत 27 मई को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित
संभागायुक्त आज लेंगे बैठक
उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 27 मई को 'मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना' के तहत कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सोमवार 21 मई को शाम 5 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा बैठक लेंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी, निगम आयुक्त, जिला व जनपद पंचायत के सीईओ, सभी एसडीएम व तहसीलदार, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा सम्बन्धित जिला अधिकारियों को बैठक में अद्यतन जानकारी सहित आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये हैं।