जिले में 45 मीसाबंदी और चिह्नित, 6 को मिलेंगे 25-25 हजार
Ujjain @ जिले में 45 और मीसा बंदी चिह्नित किए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने 25 सितंबर 2017 को नियमों में किए गए संशोधन के अनुसार गठित जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर इन मीसा बंदियों की पेंशन स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। इनमें इंदौर-केरल व महाराष्ट्र के भी निवासी शामिल हैं। आदेश के तहत इनमें से 6 मीसा बंदियों को 25-25 हजार रुपए और 34 को 8-8 हजार मिलेंगे। जानकारी के अनुसार जो एक महीने से अधिक दिनों तक बंदी रहे हैं उन्हें 25 हजार व जो एक दिन भी बंदी रहे हैं उन्हें 8 हजार रुपए पेंशन दिए जाने के प्रावधान है। आदेश में पांच मीसा बंदियों की मृत्यु होने पर उनकी पत्नियों को आधी-आधी राशि सम्मान निधि के रूप में दिए जाने का भी जिक्र हैं।