पंच-परमेश्वर योजना की राशि से कर सकते हैं नल-जल में संधारण
Ujjain @ ऐसी नल-जल योजनाएं जो ग्राम पंचायत ने स्थापित की हो या पीएचई ने स्थापित कर जिन्हें ग्राम पंचायतों को हैंडओवर किया है, जरूरत अनुसार इनके संधारण के लिए पंच परमेश्वर योजना के तहत वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली राशि में से 10 फीसदी राशि खर्च की जा सकती है। इसके निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को दिए हैं। गौरतलब है कि 16 मई को जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कुछ गांवों में नल जल योजनाएं संधारण के अभाव में बंद पड़ी होने की शिकायतें की थी। इस पर जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ऐसी योजनाओं को चालू करवाने में पंच-परमेश्वर की राशि का उपयोग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में कलेक्टर ने ये निर्देश जारी किए हैं।