1 से 10 जून तक गांव बंद, दूध-सब्जी शहर नहीं भेजेंगे
Ujjain @ भारतीय किसान यूनियन ने एक से 10 जून तक गांव बंद का ऐलान किया है। जाट समाज की धर्मशाला में पत्रकारों से चर्चा में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट ने कहा- 6 मुद्दों को लेकर गांव बंद किया जाएगा। गांव बंद के मायने ये होंगे कि इस दौरान किसान अपनी उपज मंडी में नहीं लाएंगे। दूध, फल और सब्जी को लेकर किसानों से चर्चा चल रही है। दूध को मुक्त रखा जा सकता है लेकिन केवल अस्पताल के लिए। किसान किसी को जबरदस्ती नहीं रोकेंगे।