लालू यादव को डॉ. गर्ग ने पत्र लिखा
उज्जैन। नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर विमल कुमार गर्ग ने बिहार के
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को खुला पत्र लिखा है।
जेल में बंद राजद प्रमुख यादव को लिखे पत्र में डॉ. गर्ग ने कहा है कि
उनके 15 वर्षों के शासन में भी अभी बिहार में सामान्य उपचार की सुविधा
नहीं है और वह अपने ही प्रदेश में उपचार कराने से मना कर रहे हैं तो यह
उनकी भी असफलता है और बिहार के चिकित्सकों का अपमान भी है। डॉ. गर्ग ने
यादव को हो रही बीमारियों के उपचार के लिए मध्य प्रदेश के किसी भी शहर
में आकर उपचार करने का न्योता भी दिया है।