रिश्तो में तनाव का कारण विश्वास की कमी - पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज
उज्जैप। आजकल रिश्तो में तनाव का कारण विश्वास की कमी हैं। सम्बंधो मे
अविश्वास नही है भाई मे भाई का विश्वास नही है माता पिता का बच्चो मे
विश्वास नही है पति पत्नि का आपस मे विश्वास नही और जहां विश्वास नही
वहां प्रेम कैसे हो सकता है। मजबुरी के वैराग्य व तप का कोई महत्व नही
है।
उक्त बात चिंतामण रोड़ स्थित राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में 9 दिवसीय
श्रीराम कथा के आठवें दिन श्रीराम कथा के सरस गायक प.पू. सुलभ शांतुगुरू
महाराज ने भरत चरित मे कही। आपने कहा राम जब भरत से मिले उनकी पट, निषंग
धनुष तीर पृथक हो गये। कहीं गये मानो शिक्षा दे रहे हो भाई भाई से मिले
तो साथ रहा तो केवल प्रेम और अधिरता। आयोजन समिति के संजीव कुलश्रेष्ठ
एवं पुनीत अग्रवाल के अनुसार चिंतामण रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के
सामने राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में श्रीराम कथा महायज्ञ ज्ञान गंगा
बह रही है। श्री रामकथा महायज्ञ ज्ञान गंगा का आयोजन 12 मई से हो रहा है
जिसमें आज राम राज्याभिषेक होगा तत्पश्चात प्रसादी वितरण का आयोजन होगा।