कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
उज्जैन। श्री भारतमाता सेवाश्रम न्यास के तत्वावधान में होने जा रहे अद्वितीय 108 सामूहिक अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में शनिवार को श्री भारतमाता मंदिर आलमपुर उड़ाना में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत का शुभारंभ हुआ।
यात्रा देव नारायण मंदिर से प्रारम्भ हो कर गांव के प्रमुख मंदिर श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर एवं अन्य मंदिर होते हुए श्री भारतमाता मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा समापन के पश्चात श्रीमद् भागवत कथा साध्वी हेमलता जी (दीदी सरकार) के मुखारविंद से प्रारंभ हुई। कथा व्यास साध्वीजी ने पुरुषोत्तम मास का महत्व बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन बड़ा महान है जो बड़े सतकर्म करने के बाद प्राप्त होता है, इसलिए इसे भगवान की भक्ति में लगाये। कथा में विधायक डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित हुए।