top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी का अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया

समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी का अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया


 

    उज्जैन । उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर की जा रही चने की खरीदी का निरीक्षण आज अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री केके सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने मंडी में जाकर किसानों से चर्चा की, भण्डारण कार्य को देखा एवं मंडी कार्यालय में जाकर मंडी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ सहकारिता आयुक्त श्रीमती रेणु पन्त भी थीं।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री केके सिंह ने मंडी में जाकर कृषकों से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि चने की खरीदी में कोई समस्या तो नहीं है। चर्चा में नरवरझाला के कृषक श्री ललितपाल सिंह झाला ने बताया कि वर्तमान में चने लेकर आने वाले कृषकों को 2-2 दिन का इन्तजार करना पड़ रहा है, इसलिये अधिक कांटे लगाये जायें। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं मंडी सचिव को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने इसके बाद मंडी में बैलगाड़ी से अपनी फसल लेकर आये ग्राम रातड़िया के कृषक श्री सिद्धनाथ से चर्चा की। कृषक सिद्धनाथ ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है और उनकी उपज आराम से समर्थन मूल्य में बिक गई है। श्री सिंह ने इसके बाद गोडाउन में जाकर चने की बोरियों का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिये कि जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी गोडाउन में रखे गये चने की सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय किये जायें। उन्होंने कहा कि चना नमी पाते ही खराब हो जाता है, इसलिये यह ध्यान रखा जाये कि कहीं से बारिश का पानी स्टेक्स पर नहीं लगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी खुले में खाद्यान्न नहीं रखा होना चाहिये।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसके बाद मंडी कार्यालय में जाकर मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं उपाध्यक्ष श्री शेरू पटेल से चर्चा की। श्री बोरमुंडला ने बताया कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर 200 से 400 टन चने की प्रतिदिन मंडी में आवक हो रही है। मसूर की आवक उज्जैन मंडी में कम है। अध्यक्ष श्री बोरमुंडला ने सुझाव दिया कि आगामी सीजन में घट्टिया मंडी में भण्डारण क्षमता अधिक होने से समर्थन मूल्य पर वहां पर अधिक खरीदी की जाना चाहिये। अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा ग्रेडिंग लेब का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, एडीएम श्री जीएस डाबर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।    

Leave a reply