top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली बंद का शेड्यूल दो घंटे का, कटौती तीन घंटे

बिजली बंद का शेड्यूल दो घंटे का, कटौती तीन घंटे


ujjain @ बिजली कंपनी ने 11 केवी फीडर पर आरएमयू सिस्टम लगाने के लिए सुबह दो घंटे बिजली सप्लाई बंद रखने का शेड्यूल जारी किया था। सुबह 10 बजे से बिजली सप्लाई की जाना थी लेकिन सुबह 10.30 से 11 बजे तक बिजली बंद रही। लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। बिजली कंपनी ने आरएमयू सिस्टम लगाने के लिए महाकाल वाणिज्यिक केंद्र, नानाखेड़ा, अभिषेक नगर, प्रगति नगर आदि कॉलोनियों में सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद का शेड्यूल जारी करते हुए निजी ठेका कंपनी को परमिट जारी किया था। यह कंपनी तय समय तक कार्य पूरा नहीं कर पाई। एेसे में लोगों को सुबह 10 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं मिल पाई।

Leave a reply