होटल से चोरी हुये शादी में आये दोस्तों के हजारों रूपये
इंदौर। होटल में ठहरे दो दोस्तों के हजारों रुपए चोरी हो गए। दोनों यहां एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। आशंका है कि होटल कर्मचारियों में से किसी ने वारदात की है।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक अनुज मेहता की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। मेहता अपने दोस्त कुशल के साथ विजय नगर क्षेत्र की मेरिएट होटल के रूम नंबर 1214 में रुके थे। सामान रखने के बाद वे बाहर चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो एक बैग से 22 हजार तो दूसरे से 30 हजार रुपए गायब थे। मामले की शिकायत होटल प्रबंधन से की। जब प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो थाने में शिकायत दर्ज कराई।