top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत पंचायत और ब्लॉक स्तर से सूची तैयार कर मुझे तुरन्त उपलब्ध करायें –कलेक्टर

अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत पंचायत और ब्लॉक स्तर से सूची तैयार कर मुझे तुरन्त उपलब्ध करायें –कलेक्टर



हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य जल्द शत-प्रतिशत करें 
उज्जैन | कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शुक्रवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में श्रम विभाग के तहत मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना की समीक्षा की। इसमें सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ भी मौजूद थे। अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 1 अप्रैल 2018 के बाद से जितने श्रमिकों की मृत्यु हुई है, इसके पंचायत और ब्लॉक स्तर पर मृत्यु रजिस्टर के माध्यम से आंकड़े तैयार कर सूची बनाई जाये और फिर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाये। सूची तैयार करने के पश्चात तुरन्त कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्यत: उपलब्ध कराई जाये। इसके साथ ही इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य जिले में शत-प्रतिशत शीघ्र पूरा किया जाये।
   कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के सचिव के पास ग्रामीण स्तर पर आवेदन दिये जा सकते हैं। योजना की सम्पूर्ण जानकारी www.shramikseva.mpgov.in पर प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिये कि अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत पंचनामा तैयार करें और जानकारी तुरन्त पोर्टल पर अपलोड करें। यदि इसमें कोई अनावश्यक रूकावट आये तो तुरन्त उन्हें अवगत करायें।           

Leave a reply