नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा अनूठी पहल
उज्जैन। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा माकड़ोन द्वारा 5 ऐसे ऋणियों का सम्मान किया गया जो निम्न वर्ग के होकर भी बैंक ऋण को नियमित अदा कर रहे हैं।
पश्चिमी म.प्र. में 14 जिलों में कार्यरत नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं द्वारा 15 मई को यह अनूठी पहल की गई। शाखा प्रबंधक देवलाल मीणा के अनुसार माकड़ोन शाखा में वरिष्ठजनों द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर ऋण अदा करने वालों का सम्मान किया गया।