top header advertisement
Home - उज्जैन << पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 मई को

पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 मई को


    उज्जैन। पटवारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 26 मई को प्रात: 10 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जायेगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजों की मूल प्रति एवं 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को दस्तावेजों में मार्कलिस्ट की मूल प्रति, आयु, जन्म प्रमाण के लिये 10वी की मार्कलिस्ट, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र लाना अनिवार्य है।

 

Leave a reply