शिवपुत्र गणेश एवं कार्तिकेय पर आधारित छायाचित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी से प्रारम्भ, विधायक डॉ.यादव प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
उज्जैन। विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल मप्र के तत्वावधान में त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में शुक्रवार 18 मई से लेकर 25 मई तक शिवपुत्र गणेश एवं कार्तिकेय पर आधारित छायाचित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव शुक्रवार 18 मई को दोपहर 12 बजे जयसिंहपुरा स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में करेंगे। शहर की कलाप्रेमी जनता से अपील की गई है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता कर छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करें। यह जानकारी परामर्शी त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय डॉ.प्रकाशचन्द्र माथुर द्वारा दी गई।