धारा कार्यक्रम में हुई मध्यप्रदेश के ममता अभियान की सराहना
उज्जैन । यूनीसेफ द्वारा नई दिल्ली में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विषय पर 'धारा ' सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मध्यप्रदेश के ममता अभियान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा के लिये किये गये कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों के चुनिंदा सफल सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन अभियानों को चर्चा में शामिल किया गया था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ममता अभियान का शुभारंभ 2014 में किया था। अभियान में 'स्नेह, सुरक्षा और सम्मान' रणनीति के अंर्तगत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिये विशेष प्रयास आरंभ किये गये।