top header advertisement
Home - उज्जैन << दो अप्रैल की घटना की निष्पक्ष जांच होगी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन

दो अप्रैल की घटना की निष्पक्ष जांच होगी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन


पीड़ितों को मिलेगी उचित सहायता राशि

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विगत 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी। निर्दोष व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी। साथ ही इसमें हुई जन-धनहानि के लिए प्रभावितों को उचित सहायता राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज यहाँ मंत्रालय में एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान कही। उन्हें प्रतिनिधि मंडल ने ग्वालियर-चंबल संभाग में विगत 2 अप्रैल को हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने और इसमें हुई जनहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a reply