महामृत्युंजय धाम में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा-महाआरती, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
उज्जैन। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन महामृत्युंजय धाम में भगवान गणेश, पार्वती, कार्तिक स्वामी, नंदी, भगवान शिव, वीरभद्र, दुर्गा की विशाल प्रतिमा, हनुमानजी, इच्छापूर्ण बालाजी की विशाल प्रतिमा, शिव परिवार की विशाल प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ। समापन अवसर पर शोभायात्रा निकली तथा महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।
महामृत्युंजय धाम के पास महेश विहार कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पं. बालकृष्ण कौशिक राजस्थानवालों ने 9 दिनों तक संगीतमयी कथा में भागवत कथा प्रसंग सुनाए। पं. दिनेश गुरूजी के अनुसार कथा समापन पर आरती समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, कथा के मुख्य यजमान पं. रमण त्रिवेदी, निर्मला देवी, रमण गुरू, दिनेश गुरू, उमेश गुरू, संदीप गुरू, गोपाल गुरू, अमित उपाध्याय, महेन्द्र कटियार आदि ने आरती की। समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल द्वारा सहपत्निक प्राण प्रतिष्ठा में अनुष्ठान किया। कथा समापन पर शाम को कथा स्थल से शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई महामृत्युंजय धाम पहुंची जहां महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ।