top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << वन विभाग की डॉक्यूमेंट्री लासएंजिल्स सिने फेस्ट के सेमी-फायनल में

वन विभाग की डॉक्यूमेंट्री लासएंजिल्स सिने फेस्ट के सेमी-फायनल में




 मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने लास एंजिल्स सिने फेस्ट-2019 में सेमी-फायनल मुकाम पाने में सफलता हासिल कर ली है। विजेता की घोषणा जनवरी-2019 में लास एंजिल्स में होने वाले फायनल समारोह में की जायेगी। फिल्म मध्यप्रदेश के जंगलों में काम करने वाले मेहनतकश और बहादुर वन-रक्षकों पर केन्द्रित है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस डॉक्यूमेंट्री की लॉचिंग एक जुलाई, 2017 को राज्य वन्य-प्राणी बोर्ड की बैठक के दौरान की थी।

सुनीता दुबे

Leave a reply