top header advertisement
Home - धर्म << सप्त दिवसीय 109 कुंडात्मक शिवशक्ति महायज्ञ 17 मई से

सप्त दिवसीय 109 कुंडात्मक शिवशक्ति महायज्ञ 17 मई से



कलश यात्रा के साथ होगा प्रारंभ-18 मई से 24 मई तक होगा श्रीमद्् भागवत कथा का आयोजन
उज्जैन। सप्त दिवसीय 109 कुंडात्मक शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन 17 मई गुरूवार से प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति 24 मई को होगी। मंगलनाथ रोड़ स्थित सांदीपनि आश्रम के सामने होने वाले महायज्ञ की शुरूआत 17 मई को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। आयोजन का आकर्षण विशाल कैलाश पर्वत होगा साथ ही अमरनाथ गुफा की झांकी के दर्शन होंगे। 
श्री अमरधाम शिव शक्ति महायज्ञ महोत्सव सेवा समिति उज्जैन एवं 100 ग्राम के ग्रामवासियों द्वारा आयोजित तथा निर्देशक एवं महानियंत्रक महंत अमरदास त्यागी बापू के सानिध्य में होने वाले वाले महायज्ञ के पूर्व मौन तीर्थ गंगाघाट से कलश यात्रा निकलेगी जिसमें शाही हजारों कलशों के साथ हाथी, घोड़ी, बैंड, रथ, बग्गी एवं भगवान की झांकी विप्र विद्वानों, साधु संतों महत, श्री महामंडेश्वरों सहित हजारांे धर्मप्रेमी भक्त मंडली, श्रीराम नाम संकीर्तन धुन के साथ कलश यात्रा में शामिल होंगी। समिति के गणेशप्रसाद द्विवेदी के अनुसार यज्ञाचार्य डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया जाएगा। साथ ही 18 मई से 24 मई तक कथा व्यास साध्वी जयप्रिया दीदी बरसाना के मुखारबिंद से श्रीमद्् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगी। प्रतिदिन शाम 7 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply