उर्दू रचनाकारों को मिलेंगे 6 राष्ट्रीय एवं 13 प्रादेशिक सम्मान
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2017-18 के लिये उर्दू भाषा के अखिल भारतीय स्तर के 6 और प्रादेशिक स्तर के 13साहित्यकारों को 12 मई को सम्मानित किया जायेगा। अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेंहदी ने बताया है कि कुक्कुट भवन के ऑडियोटोरियम में शाम 7 बजे सम्मान समारोह होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री अशोक शाह, एडीजी (पुलिस प्रशासन) श्रीमती अनुराधा शंकर, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव एवं संचालक संस्कृति श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा रचनाकारों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में रचनाकारों के वक्तव्य एवं रचना-पाठ भी होगा।
अखिल भारतीय सम्मान की श्रेणी में 'हकीम क़मरुल हसन सम्मान'' श्री माजिद हुसैन (भोपाल), जोहर करैशी सम्मान श्री मुस्तुफा कमाल, हैदराबाद, मीर तक़ी मीर सम्मान श्री महमूद अहमद सहर, उज्जैन, हामिद सईद खाँ सम्मान श्री रहबर जौनपुरी, भोपाल, शादाँ इंदौरी सम्मान श्री अज़ीज़ अन्सारी, इंदौर और इब्राहीम यूसुफ सम्मान श्री हमीद उल्ला खाँ मामूँ, भोपाल को दिया जायेगा।
प्रादेशिक सम्मान के अंतर्गत सिराज मीर खाँ 'सहर'' सम्मान से श्री शेख निज़ामी, जबलपुर, बासित भोपाली सम्मान से श्री अय़ाज कम़र भोपाल, मोहम्मद अली ताज सम्मान से श्री साबिर अदीब भोपाल, नवाब शाहजहाँ बेगम 'ताजवर'' सम्मान से श्री जहीर परवेज, महू, पन्नालाल श्रीवास्तव 'नूर'' सम्मान से श्री अतुल 'अजनबी'', ग्वालियर, सूरज कला सहाय 'सरवर'' सम्मान से श्री हैदर बयाबानी, बैतूल, जाँ निसार अख्तर सम्मान से श्री तबस्सुम धारवी, धार, निदा फाजली सम्मान से श्री नैयर दमोही, दमोह, नवाब सिद्दीक हसन खाँ सम्मान से हकीम सै. जिल्लुर रहमान, अलीगढ़, शैरी भोपाली सम्मान से श्री एस.एम. शकील, बुरहानपुर, कैफ भोपाली सम्मान से सुश्री सालेहा कौसर, भोपाल, शम्भू दयाल 'सुखन'' सम्मान से श्री आलोक श्रीवास्तव, विदिशा और शिफ़ा ग्वालियरी सम्मान से सुश्री रश्मि सबा, ग्वालियर को प्रादेशिक सम्मान से नवाजा जायेगा।
ऋषभ जैन