स्कूल के चपरासी ने की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छात्रा ने पीछा छुड़ा स्कूल में शिकायत
उत्तर प्रदेश के झांसी के एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा के साथ रेप का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के चपरासी ने छात्रा से रेप का प्रयास किया. वहीं छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल नगर की रहने वाली 11 साल की किशोरी प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित गर्ल्स मिशनरी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है. छात्रा का कहना है कि पिछले दिनों मजदूर दिवस पर विद्यालय में कार्यक्रम था, जिसमें वह गई थी.
पीड़िता के मुताबिक, वहां स्कूल के 40 वर्षीय चपरासी ने उसे सामान लेने इमारत के ऊपर वाले कमरे में भेजा. इसके बाद पीछे-पीछे खुद चला गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इससे पहले छात्रा कुछ समझती चपरासी ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और रेप का प्रयास करने लगा.
छात्रा ने विरोध कर शोर मचाते हुए खिड़की से कूदने का प्रयास किया. यह देख चपरासी ने उसे छोड़ दिया. वहां से भागकर उसने अपनी सहेलियों और स्कूल प्रबंधन को बताया. जिस पर प्रबंधन ने किसी को इस बारे में न बताने के लिए कहा. छुट्टी होने के बाद जब वह घर आई तो वह गुमशुम थी.
शक होने पर जब मां ने पूछा हकीकत सामने आई. स्कूल की प्रधानाचार्या से जब इस घटना के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा इसे छोड़ दीजिए. समझौता कराया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि झारखंड की राजधानी रांची के एक स्कूल में बस ड्राइवर ने 3 साल के मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना डाला था. बस में बच्चों के साथ जाने वाली महिला कर्मचारी पर भी संलिप्तता की बात का भी खुलासा हुआ था. पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया था.
पुलिस ने बताया था कि पीड़ित मासूम रांची के ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड स्थित लिटिल एंजल्स प्ले स्कूल में पढ़ता है. आरोपी बस ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने मासूम बच्चे के साथ कई बार गलत काम किया है. वह इंजेक्शन लगाने की धमकी देकर बच्चे को चुप करा देता था.