top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी नहीं आने देगी राज्य सरकार

प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी नहीं आने देगी राज्य सरकार


स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया छात्रावासों का लोकार्पण 

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में राज्य सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों के उच्च अध्ययन की फीस की प्रतिपूर्ति भी राज्य सरकार करेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव-निर्मित 100-100 सीटर बालक एवं बालिका के छात्रावास के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अतिरिक्त यूनिफार्म दिये जाने की भी घोषणा की। यह छात्रावास भवन करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल उत्कृष्ट विद्यालय के उन विद्यार्थियों को शाला में आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में ऊँचे पदों को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के लिये गौरव की बात है कि यहाँ के छात्र विवेक साहू ने फाइटर पायलेट बनने में सफलता हासिल की है। शिक्षकों के महत्व की चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय समाज में हमेशा से गुरुजियों का श्रेष्ठ स्थान रहा है। इसी परम्परा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता का दर्जा दिया है। उन्होंने जनजाति वर्ग के रघुनाथ और शंकर शाह, टंट्या भील की वीरता का विशेष रूप से उल्लेख किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि प्रदेश के 41 जिला मुख्यालयों पर 7 करोड़ रुपये लागत से बालक-बालिका छात्रावास भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रावासी भवनों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर गर्म पानी समेत अन्य सुविधाएँ विद्यार्थियों को दी जायेंगी।

आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने कहा कि इन विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को आईआईटी, आईआईएम जैसे राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिये कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी मौजूद थे।

मुकेश मोदी

Leave a reply