top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा प्लम्बिंग प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा प्लम्बिंग प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन


 

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं का केन्द्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। यह बात श्री प्रधान ने नव-स्थापित क्रिस्प-जैकवार प्लम्बिंग प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर कही। श्री प्रधान ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के स्किल इण्डिया मिशन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने विश्व कौशल भारत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से भी मुलाकात की। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने समीक्षा बैठक में क्रिस्प के क्रिया-कलापों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री अशोक वर्णवाल, एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनीष कुमार, मध्यप्रदेश रोजगार बोर्ड के सचिव श्री सुखवीर सिंह, जैकवार कम्पनी के सीएसआर प्रमुख श्री कंवर शमशेर उपस्थित थे।

दुर्गेश रायकवार

Leave a reply