top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सरकार के चौथी वर्षगांठ पर देश को 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की सौगात

सरकार के चौथी वर्षगांठ पर देश को 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की सौगात



केंद्र सरकार की चौथी वर्षगांठ यानि 26 मई के दिन पीएम मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देंगे.

कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते जाने वाला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे 135 किलो मीटर लंबा है. इस एक्सप्रेसवे से सफर की दूरी काफी कम हो जाएगी और सफर का समय भी लगभग आधा हो जाएगा.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सात इंटरचेंज मौजूद हैं, जिससे एक से दूसरे शहर तक जा सकते हैं. पहले 29 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है.

पीएम मोदी 26 मई को भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन एक रोड शो के जरिए करेंगे. दिल्ली मेरठ हाइवे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट तक हैं.

Leave a reply