top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आज घोषित हो सकता है JEE Main 2018 का रिजल्‍ट

आज घोषित हो सकता है JEE Main 2018 का रिजल्‍ट


JEE Main 2018 Results: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Main के पेपर 1 और पेपर 2 के रिजल्ट आज आ सकते हैं. ये रिजल्ट JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. JEE Main का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को हुआ था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 अप्रैल को हुआ था. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पेपर के रिजल्ट एक साथ ही घोषित किए जाएंगे.
देशभर में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल JEE Main का एग्जाम दिया है. बता दें कि JEE Main का एग्जाम वो स्टूडेंट्स देते हैं जो कि टेक्निकल लाइन में पढ़ाई करना चाहते हैं.  देशभर में JEE Main का एग्जाम CBSE ही करवाता है. वैसे इस साल ये CBSE के कराए गए किसी एग्जाम के पहले नतीजे भी होंगे.

JEE Main का एग्जाम में टॉप रैंक होल्डर्स को देश के उच्च टेक्निकल संस्थानों जैसे IITs और NITs में एडमिशन मिलता है. हालांकि IITs में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को JEE Advanced का एग्जाम भी पास भी करना होगा. JEE Main को पास करने वाले 220000 कैंडिडेंट्स JEE Advanced का एग्जाम देने के लिए क्वालीफाई होंगे.

CBSE JEE Main 2018 के रिजल्ट के मार्क्स के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी जारी करेगा.

Leave a reply