top header advertisement
Home - धर्म << पुराने जन्मों के फल से मिलती है बेटियां

पुराने जन्मों के फल से मिलती है बेटियां



साई पुरसनाराम साहिब के दो दिवसीय मेले में गूंजे धार्मिक भजन-सुंदरकांड, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
उज्जैन। साई पुरसनाराम साहिब के दो दिवसीय मेले के तहत रविवार प्रातः 6 बजे से साध मुकेश राधाकिशन साहिब जयपुरवालों ने पूरे समाज के लिए सुख समृध्दि का आशीर्वाद दिया। साई ने कहा जिनके यहां होती है बेटियां वह किस्मत वाले होते हैं, पुराने जन्मों के फल से मिलती है बेटियां। 
सांई भक्त दीपक राजवानी के अनुसार भारत की मशहूर विशाल सागर म्यूजिकल पार्टी के द्वारा धार्मिक भजनों से पूरा माहौल धर्ममय हो गया। जब से मुझे मिला साई पुरसनाराम साहिब का दर जिंदगी का मजा आ गया जैसे भजनों पर हॉल में बैठे सैकड़ों महिला, पुरूष व बच्चे नाचने लगे। धार्मिक म्यूजिक पार्टी के कलाकारों ने जैसे ही भजनों की गंगा बहाई पूरा हॉल धर्ममय हो गया। रात्रि को महाप्रसादी में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। 9 बजे से 11 बजे तक सुंदरकांड पार्टी द्वारा धार्मिक गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात 11 से 5 बजे तक देशभर में 500 से ज्यादा कार्यक्रम देने वाली डबरा म.प्र. की मशहूर पार्टी ने भजनों की गंगा बहाई। रातभर परिवारजन परिवार के साथ भजनों का आनंद लेते रहे। प्रातः 6 बजे साध मुकेश साहिब ने सामूहिक दुआओं के साथ अगले वर्ष फिर साई के दरबार में देशभर से आए सैकड़ों भक्तों के साथ फिर मिलने की दुआ की। कार्यक्रम में विशेष रूप से लक्ष्मणदास पमनानी, भरत कुमार, राजकुमार कोटा, किशन पमनानी, प्रकाश पमनानी, नारायणदास, गोविंद पमनानी, अर्जुन पमनानी, प्रदीपकुमार, भगवानदास, चोईथराम, चंदीराम जेठवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Leave a reply