यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की, छात्रों को दी चेतावनी यहॉं न ले दाखिला
सीबीएसई (CBSE) समेत राज्य के अन्य बोर्डों ने 12वीं के रिजल्ट आउट करने के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिनमें आठ अकेले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं. यूजीसी का कहना है कि 12वीं पास कर बच्चे अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेना शुरू करेंगे लेकिन अगर विश्वविद्यालय फर्जी निकलता है तो ऐसे में उन्हें परेशानी होगी. उनका साल बर्बाद होने का खतरा है. इसके मद्देनजर छात्रों को सावधान करने के लिए यूजीसी ने एकेडमिक ईयर की शुरुआत में ही फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम सार्वजनिक किए हैं.
यूजीसी के नियम नहीं मान रहे विश्वविद्यालय
आयोग का कहना है कि विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करके चल रहे हैं. इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है. इसलिए छात्रों से आग्रह है कि वे न तो यहां का कोई फार्म भरें और न ही दाखिला संबंधी किसी प्रक्रिया में हिस्सा लें.
छात्र यहां न लें एडमिशन
दिल्ली में जिन फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम सार्वजनिक किए गए हैं उनमें कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं. अन्य फर्जी विश्वविद्यालय पांडिचेरी, अलीगढ़, बिहार, राउरकेला, ओड़िशा, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, नागपुर, केरल, कर्नाटक और इलाहाबाद में अलग-अलग नामों से चल रहे हैं.
यूजीसी ने पहले भी सार्वजनिक की थी सूची
यूजीसी ने बीते साल भी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की थी जिसमें मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार), वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (नई दिल्ली), यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी और वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली शामिल थी.
यूजीसी की साइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
यूजीसी ने उन छात्रों को भी सावधान किया है जो इस समय ग्रेजुएशन कर रहे हैं. उसका कहना है कि छात्रों को एडमिशन से पहले विश्वविद्यालय की मान्यता के बारे में मालूम कर लेना चाहिए. इसे यूजीसी की साइट https://ugc.ac.in/privatuniversity.aspx पर भी चेक किया जा सकता है, जहां सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का ब्योरा दिया गया है. इसमें किस राज्य में कौन सा विश्वविद्यालय फर्जी है या कमिशन की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है उसके पूरा ब्योरा दिया गया है.