top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << तीन देशों की यात्रा कर पीएम मोदी लौटे भारत

तीन देशों की यात्रा कर पीएम मोदी लौटे भारत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी का दौरा पूरा कर शनिवार सुबह भारत लौटे। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों में काफी देर तक बातचीत होती रही। प्रधानमंत्री के इस दौरे में भारत और तीन देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर साझेदारी मजबूत करने को लेकर बातचीत व समझौते हुए।

इससे पहले प्रधानमंत्री शुक्रवार को तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में जर्मनी पहुंचे। इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बातचीत की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर वार्ता की। उच्च स्तरीय वार्ता का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए वह एंजेला मार्केल से मिले। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बताती है कि भारत की जर्मनी के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की साझा इच्छा है।

उल्लेखनीय है कि मोदी ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल देशों की बैठक के समापन के बाद जर्मनी पहुंचे हैं। ब्रिटेन से पहले वह स्वीडन गए थे।

Leave a reply