पठानकोट एयरबेस के पास देखे गये तीन संदिग्ध, सर्च आपरेशन जारी
पंजाब के पठानकोट एयरबेस के पास आज सुबह तीन संदिग्ध देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने संदिग्धों के देखे जाने का दावा किया है. पूरे इलाके की नाकेबंदी कर जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में पंजाब पुलिस और सेना शामिल हैं. इस सर्च ऑपरेशन की अगुवाई पठानकोट के एसएसपी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मुस्कीन अली नाम के एक युवक रात को किसी कार्यक्रम से अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी दौरान उसे रास्ते में आर्मी के वर्दी में दो लोग मिले जिन्होंने लिफ्ट मांगी. उसे आर्मी के लोग समझ कर गाड़ी में बैठा लिया.
रास्ते में बातचीत के दौरान उसे शक हुआ कि ये लोग सेना से नहीं हैं. रास्ते में वे लोग जहां उतरे वहां सेना की कोई गाड़ी नहीं थी सिर्फ एक प्राइवेट कार खड़ी थी. पुलिस और सेना फिलहाल मुस्कीन अली को साथ में रखकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.