top header advertisement
Home - धर्म << भय प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी

भय प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी


उज्जैन। मानस भवन क्षीरसागर पर संगीतमय श्रीराम कथा का समापन रविवार को रामनवमी के अवसर पर हुआ। समापन अवसर पर मानस महिला मंडल द्वारा भय प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी, गान कर भव्य पैमाने पर रामजन्मोत्सव मनाया।

पं. सुधीर पंड्या ने समापन कथा अवसर पर कहा कि जीवन में सेवा का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से होना चाहिये। पूरे समाज के लिए अनुकरणीय बने तो रामजन्म महोत्सव सार्थक हो जायेगा। पूर्णाहुति पर रामायणजी की आरती डॉ. दिनेश सुखदंनदन जोशी, जुगलकिशोर धामानी, अमित मंत्री, अजय शर्मा, पंकज मंत्री, मनोज जोशी, आदित्य, पं. संतोष शर्मा, पं. संजय, सुरेन्द्र व्यास ने की। 

Leave a reply