top header advertisement
Home - धर्म << कल मनेगा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक

कल मनेगा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक



उज्जैन। जैन समाज द्वारा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक कल
9 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर अखिल
भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ प्रति वर्षानुसार इस
वर्ष भी भव्य रथयात्रा निकालेगा।
पूज्य साध्वी श्री प्रफुल्लप्रभा श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में
प्रातः 7 बजे दौलतगंज स्थित श्री शीतलनाथ कांच मंदिर में सामूहिक स्नात्र
पूजा होगी। प्रातः 8 बजे मंगल रथयात्रा शीतलनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर
सखीपुरा, इंदौर गेट, दौलतगंज, कंठाल, बडा सराफा होते हुए रंगमहल
धर्मशाला पहुंचेगी। जहां धर्मसभा आयोजित की जाएगी। रथयात्रा का लाभ
अनूपकुमार अनिल कुमार जैन ने लिया है। संध्या 7 बजे अंगरचना एवं भव्य
आरती होगी। वीरेंद्र गोलेछा ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में
श्वेतांबर जैन समाज के समस्त ट्रस्ट मंडल, नवयुवक, महिला एवं बहु मंडल
सम्मिलित होंगे। युवक महासंघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद
बरबोटा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष अजेश कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन गिरिया,
संजय जैन मोटर्स, संतोष जैन, नरेंद्र बाफना, शहर अध्यक्ष रितेश खाबिया,
सचिव राहुल सरार्फ, अभय जैन भय्या, प्रसन्न जैन, प्रकाश गांधी, दीपक
डागरिया, राजेश पटनी, हेमंत पावेचा, अश्विन मेहता ने इन सभी कार्यक्रमों
में सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a reply