चिंतामन गणेश की पहली जत्रा आज
उज्जैन। चैत्र मास में बुधवार को चिंतामन गणेश की पहली जत्रा रहेगी। इस बार चैत्र मास में चार जत्रा हैं। 28 मार्च को शाही जत्रा रहेगी। दूरदराज से भक्त चिंतामन गणेश के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। पं.शंकर पुजारी ने बताया सुबह 5 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन कर चोला शृंगार किया जाएगा। आरती के बाद आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। सुबह 8 बजे भगवान का पूर्ण स्वरूप में विशेष शृंगार होगा। सुबह से देर रात तक दर्शन का सिलसिला चलेगा। मंदिर समिति ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल, शामियाने आदि का इंतजाम किया है। मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।