समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण कलेक्टर ने 94 आवेदकों की जनसुनवाई की
उज्जैन । प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय के सामने बृहस्पति भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जाती है। मंगलवार 30 जनवरी को कलेक्टर श्री संकेत भोड़वे एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में अधिकारियों ने 94 आवेदकों की समस्याएं सुन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष उज्जैन निवासी श्री विजय जैन ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता बढ़ाने के लिए संबंधित को आदेशित किया जाए। कलेक्टर ने विकास प्राधिकरण उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह उज्जैन निवासी श्री सोहन सिंह कुशवाह ने आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगस्त-17 में पहली किश्त के बतौर 1 लाख रूपये उपलब्ध करवाये थे जिससे, मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था परंतु शेष किश्त का भुगतान न करने से मकान अधूरा है। इससे परिवार को रहने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में खाचरौद निवासी श्री महेन्द्र सिंह चौहान ने आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि उनके द्वारा युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्र संबंधित विभाग को प्रस्तुत किया गया था। विभाग की मांग पर बैंक ग्यारंटी उपलब्ध करवाने के बाद भी ऋण मंजूर नही हो रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम खाचरौद को निर्देश दिये कि संबंधित आवेदक के प्रकरण का निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसी तरह उज्जैन निवासी सुश्री संगीता शर्मा ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि बिल्डर्स द्वारा मकान का पजेशन नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को प्रकरण के निराकरण करने के लिए कहा। जनसुनवाई में बड़नगर तहसील के ग्राम खरसौदकलां निवासी श्री पूना जी ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि गाव के कतिपय व्यक्तियों द्वारा मंदिर की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने बड़नगर के अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, श्री अवधेश शर्मा, अपर तहसीलदार श्री अनिरू़ध्द शर्मा, आदि उपस्थित थे।