खिली हुई मुस्कान जीवन की अनमोल देन
उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के आनन्द विभाग द्वारा 20 दिसम्बर को औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भूवैज्ञानिक श्री राजेश गुप्ता, तारा मण्डल के
भूवैज्ञानिक श्री शैलेन्द्र डाबी और शिक्षा विभाग के श्री शैलेन्द्र व्यास उपस्थित थे। इस अवसर पर बताया गया
कि खिली हुई मुस्कान जीवन की अनमोल देन है। एक निश्चल मुस्कान इंसान को भीतर से ऊंचा उठा देती
है। प्रसन्नता मन की गांठें खोल देती है। मुस्कान में हमेशा कुछ देने का भाव होता है। मुस्कान की भाषा
हर किसी को समझ में आ जाती है। हंसी जीवन का आनन्द, सौन्दर्य है। कार्यक्रम में आनन्ददायक
अनुभूतियों का अनुभव किस प्रकार से होता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। इस आशय की जानकारी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने दी।