विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
उज्जैन । जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गत 20 दिसम्बर को
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल सम्प्रेषण गृह में आयोजित शिविर
की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती श्वेता तिवारी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप
में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री निधि शाक्यवार उपस्थित थीं। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री
दिलीपसिंह मुझाल्दा के अलावा श्री ओमप्रकाश शर्मा, पैनल अधिवक्तागण श्री हरीश जौहरी, श्रीमती समता
पटेल, श्री गौरव गुप्ता, सुश्री हेमलता बिलवाल, सुश्री साहिबा व्यास तथा लगभग 30 बच्चे उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि शिविर में श्रीमती श्वेता तिवारी द्वारा किशोर न्याय
एवं बालकों के संरक्षण अधिनियम-2005 के सम्बन्ध में बताया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने
नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, नैतिक शिक्षा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित
योजनाओं की जानकारी दी। श्रीमती समता पटेल ने बाल अपराधों एवं उनसे बचाव एवं हेमलता बिलवाल ने
मौलिक कर्त्तव्य, मूल अधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किये। संचालन श्री हरीश जौहरी ने किया। आभार श्री
ओमप्रकाश शर्मा ने माना।