top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये पंजीकृत शालाओं का सत्यापन 31 दिसम्बर तक करने के निर्देश

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये पंजीकृत शालाओं का सत्यापन 31 दिसम्बर तक करने के निर्देश


 

उज्जैन। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये जिन शालाओं द्वारा पंजीयन करवाया है, उनका सत्यापन आगामी 31
दिसम्बर तक पूर्ण किया जाये। उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत शासन द्वारा स्वच्छ
भारत-स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016 से आयोजित किया गया है।
इसका उद्देश्य शालाओं में स्वच्छता का वातावरण व इस दिशा में व्यवहार परिवर्तन का निर्माण तथा
विद्यार्थियों में स्वच्छता बनाये रखने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी जिलों में खुले में शौचमुक्त बनाने हेतु सघन
प्रयास किये जा रहे हैं। ओडीएफ के लिये गांव तथा जनपदों की शालाओं द्वारा अनिवार्यत: स्वच्छता के
मापदण्ड पूरे किये जाने हैं। इसके लिये 15 अक्टूबर तक शालाओं के नामांकन एवं पंजीयन स्वच्छ विद्यालय
पुरस्कार हेतु किये गये थे। इनका सत्यापन किया जाना है। संभागायुक्त ने अभियान चलाकर इस कार्य को
समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी या जिला समन्वयक
स्वच्छ भारत मिशन से प्रतिदिन फीडबैक लिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a reply