top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज आयोजित होगा

घट्टिया में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज आयोजित होगा



उज्जैन  । आयुष विभाग भोपाल के निर्देश पर संभागीय आयुष कार्यालय उज्जैन द्वारा
जनपद पंचायत प्रांगण घट्टिया में शनिवार 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नि:शुल्क
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ विधायक श्री सतीश मालवीय के
मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सिकों के द्वारा मधुमेह, गठियावात-आमवात,
अर्श, रक्ताल्पता, श्वास-कास, ज्वर आदि रोगों का उपचार तथा चिकन गुनिया, मलेरिया, स्वाईन फ्लू आदि
रोगों से बचाव की औषधियाँ नि:शुल्क वितरित की जाएगी। इसके अलावा स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य
विषयक आहार-विहार की जानकारी भी दी जाएगी। इस आशय की जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.
विशाल सोलंकी द्वारा दी गई।

Leave a reply