top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्यालय श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध सामितिए उज्जैन श्री शर्मा ने प्रभारी प्रषासक का पदभार ग्रहण किया

कार्यालय श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध सामितिए उज्जैन श्री शर्मा ने प्रभारी प्रषासक का पदभार ग्रहण किया



 उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने प्रषासनिक कार्य की सुविधा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को प्रभारी प्रषासक के पद से मुक्त करते हुए अपर कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेष शर्मा को अस्थाई रूप से प्रभारी प्रषासक का प्रदभार ग्रहण करने लिए आदेष जारी किये थे। आदेष के परिपालन में श्री अवधेष शर्मा ने शुक्रवार 22 दिसम्बर को पूर्वान्ह्ः में पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व प्रभारी प्रषासक श्री प्रदीप सोनी ने प्रषासक का प्रभार श्री शर्मा को सौंप दिया है। पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्री अवधेष शर्मा ने भगवान महाकाल के दर्षन कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना पं. घनष्याम पुजारी आदि ने संपन्न कराई। पदभार ग्रहण के अवसर पर सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान, सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित, श्री दीलिप गरूड़, पुरोहित श्री राधेष्याम शास्त्री, पं. आषीष पुजारी, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।  

Leave a reply