top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ भारत, बाल मजदूरी, शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दों को मंच पर दिखाया बच्चों ने

स्वच्छ भारत, बाल मजदूरी, शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दों को मंच पर दिखाया बच्चों ने



उज्जैन। कालिदस मांटेसरी स्कूल के 57वें तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उमंग
2017 का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिवस पर बम्बाखाना शाखा के
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें
स्वच्छ भारत, बाल मजदूरी, शिक्षा का अधिकार जैसे सामाजिक मुद्दों एवं
विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को दर्शाते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
का उद्घाटन आयकर आयुक्त (अपील) हरिप्रसाद मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कहा कि वे शिक्षा पर ध्यान
केंद्रित करें जिससे वह जीवन के हर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते
हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष माणकलाल गिरिया, सचिव यशवंत जैन,
अतिरिक्त सचिव राजेन्द्र जैन, संयुक्त सचिव दिनेशचंद्र शाह एवं संचालक
मंडल सदस्य भारती कोठारी, भरत जैन, विजय तिवारी आदि उपस्थित थे। अतिथियों
का स्वागत विद्यालय की तीनों शाखाओं की प्रचार्या डॉ. मानूषी डे, आद्मता
नाम्बियार, शर्मिला केकरे एवं कार्यक्रम संयोजक भरत श्रीवास्तव द्वारा
किया गया। मंच सज्जा शिक्षक राजेश जोशी द्वारा की गई। संचालन फातेमा
हवेलीवाला एवं शिल्पा फाटक ने किया।

Leave a reply